Monday, May 20th, 2024

राजस्थान: MLA की मौजूदगी में दहेज में दिए 1 करोड़ 16 लाख रुपये

 जयपुर

राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चेन कस्बे में वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष को दहेज में एक करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये दहेज देने का मामला सामने आया है। हैरत की बात यह है कि समारोह में दहेज के तौर पर जब रुपये दिए जा रहे थे उस समय नदबई के विधायक जोगिंद्रर सिंह अवाना और टोडाभीम के पूर्व विधायक घनश्याम महर भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह 23 जनवरी को संपन्न हुआ है। दहेज देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बारात टोडाभीम के बड़ा गांव से भरतपुर जिले के उच्चेन कस्बे में गई थी। वर पक्ष की ओर से हुए समारोह (मांडा) में पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दहेज लेना और देना दंडनीय अपराध है। हालांकि, हिंदुस्तान लाइव वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नबदई विधायक जोगिंद्रर सिंह अवाना बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे। सीएम गहलोत ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद विधायक अवाना को वाय श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी।

बाड़मेर की बेटी ने कायम की थी मिशाल

उल्लेखनीय है दहेज लोलुपता के इस दौर में हाल ही बाड़मेर जिले में हुई शादी भी चर्चा का विषय रही है। जिले में एक बेटी ने अपने पिता से शादी में मिलने वाली 75 लाख रुपये की रकम को बालिका हाॅस्टल के लिए दान कर दिया था। पिता ने भी अपनी बेटी की खुशी के लिए उसकी ख्वाहिश पूरी कर समाज के सामने एक मिशाल कायम की थी। यह मामला काफी सुर्खियों में भी रहा था। पिता के फैसले की सभी ने तारीफ की थी। बाड़मेर की बेटी का कहना था कि समाम में बेटियों को पढ़ने का अवसर मिले। इसलिए यह राशि बालिका हाॅस्टल के लिए दान की गई है।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 7 =

पाठको की राय