Sunday, May 19th, 2024

लोकसभा की सात सीटों पर थमा मतदान, जानिए कहां कितने प्रतिशत वोटिग

रायपुर

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा में आज मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे ख़त्म हो गई. अब जो लोग पोलिंग बूथ में हैं, वही मतदान कर सकेंगे.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की सभी सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है. इस बीच चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 66.87 % मतदान हुआ है. अब तक बिलासपुर में सबसे कम 60.05 % मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा 75.84 % मतदान रायगढ़ में हुआ है.

जानिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 60.05 %

दुर्ग लोकसभा – 67.33 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 62.44 %

कोरबा लोकसभा – 70.60 %

रायगढ़ लोकसभा – 75.84 %

रायपुर लोकसभा – 61.25 %

सरगुजा लोकसभा – 74.17 %

साल 2019 में लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा – 64.36 %

दुर्ग लोकसभा – 71.68 %

जांजगीर चम्पा लोकसभा – 65.58 %

कोरबा लोकसभा – 75.28 %

रायगढ़ लोकसभा – 77.78 %

रायपुर लोकसभा – 66.00 %

सरगुजा लोकसभा – 77.30 %

किस लोकसभा सीट में हैं कितने प्रत्याशी

रायपुर – 38

बिलासपुर – 37

कोरबा – 27

दुर्ग – 25

रायगढ़ – 13

सरगुजा – 10

जांजगीर-चांपा – 18

Source : Agency

आपकी राय

3 + 13 =

पाठको की राय