Friday, May 17th, 2024

15 हजार रुपये रिश्वत लेते दौसा में ग्राम विकास अधिकारी रंगे हाथों धरा गया

जयपुर/दौसा.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की एसआईयू जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि स्कूल में कमरों एवं नालों के निर्माण कार्य के बिलों का भुगतान करने की एवज में नितेश शर्मा द्वारा बतौर कमीशन 32 हजार 500 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर लगातार परेशान किया जा रहा है।

परिवादी ने जिस पर शिकायत की, तो एसीबी ने सत्यापन करवाते हुए कार्रवाई शुरू की। उधर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की एसआईयू जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। जिसके बाद पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार की टीम ने दौसा में इस कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। बता दें कि एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Source : Agency

आपकी राय

3 + 13 =

पाठको की राय