Tuesday, May 7th, 2024

व्हाट्सऐप पर यूजर्स का मिलने वाला है नया फीचर

नई दिल्ली

व्हाट्सऐप पर यूजर्स का नया फीचर मिलने वाला है। इसकी मदद से वह डायरेक्ट कॉलिंग कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होगी। पहले कॉलिंग करने में यूजर्स को काफी परेशानी होती है, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

व्हाट्सऐप समय समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। साथ ही यूजर्स के लिए नए फीचर्स को भी ऐप में ऐड किया जाता है। अब एक बार फिर नए फीचर को ऐड किया गया है। अब आप सीधा व्हाट्सऐप से कॉलिंग कर पाएंगे। आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। अब एक नया कमाल का फीचर आपको मिलने वाला है जो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

व्हाट्सऐप पर कॉलिंग के लिए डेडिकेट डायलर दिया जाएगा। ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसे बदलाव किए गए हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप ने बदलाव करने के बाद वीडियो और वॉयस कॉलिंग का ऑप्शन दिया था। इसके बाद ही कॉलिंग ऑप्शन दिए गए थे। लेकिन अब इसकी मदद से डायरेक्ट कॉलिंग का ऑप्शन मिलने वाला है। यानी आप सीधा यहां पर जाकर कॉल कर पाएंगे और इसके लिए आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं होगी।

व्हाट्सऐप की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बीटा वर्जन में यूजर्स को ये मिलने वाला है। गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के संकेत मिले हैं। यानी ये फिलहाल टेस्टिंग मोड में रहेगा। यहां पर इसकी टेस्टिंग की जाएगी और इसके बाद ये सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इसकी मदद से आपके लिए कॉलिंग करना काफी आसान हो जाएगा।

नए फीचर की बात करें तो आपको काफी नए फीचर मिलेंगे। लेकिन अभी सबसे ज्यादा नजर डायरेक्ट कॉलिंग पर है। अगर आप किसी नंबर पर कॉलिंग करेंगे तो आपको सीधा कॉलिंग का फीचर भी दिया जाएगा। व्हाट्सऐप कॉलिंग के बाद लोगों के लिए कनेक्ट करना काफी आसान हो गया है। इंटरनेशनल कॉलिंग भी इसकी मदद से की जा सकती है। अब डायरेक्ट कॉलिंग का फीचर भी कुछ-कुछ ऐसे ही काम करेगा।

Source : Agency

आपकी राय

11 + 6 =

पाठको की राय