Monday, May 20th, 2024

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना,अलवर गैंगरेप के सबूत मिटाने का लगाया आरोप

 जयपुर

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। शेखावत ने कहा कि सरकार में आने से पहले कांग्रेस पार्टी ने सुशासन-सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन आज राजस्थान रेपिस्तान के रूप में देश में उभरा है। राजस्थान को शर्मसार करने की जिम्मेदारी लेने के बजाय सरकार सबूतों को मिटाने का काम कर रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बड़ा अपराध कोई सरकार नहीं कर सकती है। राज्य की जनता इन अपराधों का गिन-गिनकर बदला आने वाले चुनाव में लेने वाली है। केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर में कहा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में 19,500 से ज्यादा मुकदमे महिलाओं के प्रति अपराध के दर्ज हुए हैं। महिलाओं-छोटे बच्चों के प्रति अपराध और गैंगरेप की सर्वाधिक घटनाओं वाला प्रदेश राजस्थान बना है। जिस तरह की घटनाएं अभी-अभी बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, अलवर में हुईं, उससे राजस्थान शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा राजस्थान, जिसकी इतनी समृद्ध परंपराएं थीं, जो मीराबाई और पन्नाधाय का प्रदेश था, जो जोहर और सतियों की धरती थी, वो प्रदेश आज इस शासन व्यवस्था की लचरता के कारण से देश-दुनिया में कलंकित हुआ है।

 

जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अलवर में मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद गहलोत सरकार सबूतों को नष्ट करने का काम कर रही है। सरकार के पुलिस अधीक्षक हर रोज मासूम के साथ हुई हैवानियत पर बयान बदल रहे है। और अब तो घटना स्थल पर नगर निगम के सफाईकर्मी घटना स्थल की सफाई कर चुके है। यानी सीएम गहलोत ने सीबीआई जांच से पहले घटना स्थल पर सफाई करवाकर सबूत नष्ट करने का काम कर लिया है।

दस दिनों में कर्जमाफी का क्या हुआ?

किसानों की कर्जमाफी पर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पर देश की जनता का विश्वास पहले ही समाप्त हो गया था। राजस्थान के किसानों को कांग्रेस नेतृत्व ने 10 तक की गिनती सुनाकर विश्वास दिलाया था कि दस दिन में कर्जमाफ हो जाएगा। आज ऐसे गरीब किसान, जिसका एक बेटा सीमा पर शहीद हुआ, दूसरा दिव्यांग है, उसकी जो थोड़ी सी जमीन बची थी, वो बैंक ने नीलाम कर दी। अब इस सरकार ने आनन-फानन में घोषणाएं की हैं, लेकिन राजस्थान का किसान पूछना चाहता है कि जो पहली घोषणा आपकी थी कि हम दस दिन में संपूर्ण कर्जमाफ करेंगे, उसका क्या हुआ।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 10 =

पाठको की राय