Sunday, June 16th, 2024

राजस्थान में आचार संहिता खत्म होते ही बजट से पहले तबादलों की जारी होगी सूची

जयपुर.

राजस्थान में जुलाई में आने वाले फुल बजट से पहले  ब्यूरोक्रेसी के बड़े चेहरे बदले जाएंगे। प्रदेश में आचार संहिता खत्म होते ही सीनियर आईएएस अफसरों ताबदलों की सूची जारी कर दी जाएगी। खास बात यह है कि इसमें वित्त विभाग का चेहरा भी बदला जा सकता है, जिसकी संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है।

इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि सरकार ने एसीबी की '17 ए' के जांच के लंबित प्रकरणों को मंजूरी देने की तैयारी कर ली है। इसमें अखिल अरोड़ा के खिलाफ भी जांच की अनुमति पेंडिंग है। ऐसे में यदि एसीबी को जांच की अनुमति दे दी जाती है तो वित्त विभाग जैसे बड़े महकमें में उनका रहना मुश्किल होगा। राजस्थान में 4 जून को आचार संहिता हटने के साथ ही प्रदेश में बड़ा ब्यूरोक्रेटिक रिशफल होना है। इसमें कई बड़े आईएएस अफसरों को इधर-उधर किया जाना है। गौरतलब है कि डीओपी, होम, फाइनेंस जैसे बड़े महकमों में सरकार आने के बाद सीनियर अफसर नहीं बदले गए। इसलिए लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही राजस्थान में बड़ा बदलाव होगा।

Source : Agency

आपकी राय

5 + 1 =

पाठको की राय