Saturday, May 18th, 2024

'हिंदू-मुस्लिम विभाजन की आग से खेल रही कांग्रेस': राजनाथ

नई दिल्ली.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में कोई आग नहीं है जबकि उनकी पार्टी चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम विभाजन की कोशिश कर आग से खेल रही है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसी बड़ी योजनाओं पर अमल करेगी।
एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा और भाजपा को 370 से अधिक सीट मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह अनुमान जमीनी स्थिति के मूल्यांकन के बाद लगाया गया है।

धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करने की कोशिश
संपूर्ण राजनीतिक परिदृश्य पर बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे चुनावी फायदे के लिए हिंदू-मुस्लिम विभाजन का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस धार्मिक आधार पर तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही है।

Source : Agency

आपकी राय

7 + 5 =

पाठको की राय