Sunday, May 19th, 2024

भोजशाला में सर्वे टीम ने गर्भगृह में चिह्नित 18 स्थानों के खंडों में खोदाई के साथ मिट्टी हटाने का काम किया

धार
न्यायालय के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में ज्ञानवापी की तर्ज पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) का सर्वे कार्य मंगलवार को 47वें दिन भी जारी रहा। दोपहर के बाद सर्वे टीम ने गर्भगृह में चिह्नित 18 स्थानों के खंडों में खोदाई के साथ मिट्टी हटाने का काम किया। इस स्थान पर चार दीवारों की संरचना मिली थी।

मंगलवार को 20 सदस्यों की टीम ने भोजशाला में सर्वे किया। अब मजदूरों की संख्या बढ़ाकर 53 कर दी गई है। इससे खोदाई कार्य में तेजी आई है। वहीं कमाल मौलाना दरगाह के पास की दीवार से मिट्टी हटाने का काम भी किया गया।
 
मंगलवार को भोजशाला के गर्भगृह में वीडियोग्राफी के साथ फोटोग्राफी भी गई है। टीम द्वारा भोजशाला के भीतरी परिसर में रखें स्तंभ व शिलालेख की विशेष फोटोग्राफी की गई है। वहीं यज्ञ कुंड के पास भी खोदाई का काम हुआ है। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला में मंगलवार को खोदाई के अलावा क्लीनिंग, ब्रशिंग के साथ वीडियोग्राफी का काम हुआ है। दक्षिण, पश्चिम में मिट्टी हटाने का काम किया गया।

Source : Agency

आपकी राय

14 + 1 =

पाठको की राय