Monday, May 6th, 2024

शरद पवार ने कहा, 'मेरी समझ है कि केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत लगा रही है सुप्रिया को हराने में

मुंबई

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार का कहना है कि विपक्षी गठबंधन INDIA को 4 जून के बाद भी साथ रहना होगा। इस दौरान उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार को भी 'अवसरवादी' करार दे दिया। उन्होंने कहा कि अगर 'हम' साथ काम नहीं करेंगे, तो लोकतंत्र मुश्किल में आ जाएगा। शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) राज्य की 10 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है।
जब विपक्षी गठबंध को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साथ रहने की जरूरत पर बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार अवसरवादी हैं। INDIA गुट के अन्य लोगों के बारे में ऐसा है कि हम हो सकता है कि चुनाव के दौरान साथ काम नहीं कर रहे हों, उदाहरण के लिए ममता बनर्जी, लेकिन आम धारणा है कि चुनाव के बाद हमें साथ रहना होगा।'

उन्होंने कहा, 'बहुमत हो या न हो, हमें साथ काम करना ही होगा। अगर हम साथ काम नहीं करेंगे, तो संसदीय लोकतंत्र मुश्किल में पड़ जाएगा।'

भतीजे अजित पवार और बारामती पर क्या बोले शरद पवार
बारामती सीट को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। फिलहाल, यहां सीनियर पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं। यहां चुनाव को लेकर शरद पवार ने कहा, 'मेरी समझ है कि केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत लगा रही है (सुप्रिया को हराने में)। सभी एजेंसियां सक्रिय हैं और काफी धनबल भी नजर आ रहा है। देखना होगा कि क्या होता है।'

खास बात है कि महायुति यानी शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और अजित की अगुवाई वाली एनसीपी ने बारामती सीट से अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है। इसके चलते भी मुकाबला पवार बनाम पवार होता नजर आ रहा है।

भतीजे अजित के साथ जाने पर कहा कि जब तक वह नरेंद्र मोदी की भाजपा में हैं, तब तक उनके साथ मेल-मिलाप पर विचार नहीं किया जाएगा। जब पवार से पूछा गया कि क्या इसकी वजह यह है कि भाजपा दो मजबूत क्षेत्रीय दलों को तोड़ने में सफल हुई है? इसपर उन्होंने कहा, 'मैं स्वीकर करता हूं कि वे दो दलों को तोड़ने में सफल रहे हैं और वे ऐसा कर सके क्योंकि केंद्र में हैं, लेकिन एक वजह यह भी है कि नरेंद्र मोदी की सोच अलग है। अगर अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में होते, तो वह ऐसा नहीं करते।'

 

Source : Agency

आपकी राय

8 + 6 =

पाठको की राय