Monday, May 20th, 2024

राफा पर अटैक कर फंसे नेतन्याहू, इजरायल को बीच राह में छोड़ रहा अमेरिका! हथियारों की सप्लाई रोकी

तेल अवीव
दक्षिणी गाजा के राफा (Rafah) शहर में इजरायली सेना ने आक्रमण शुरू कर दिया है। एक दिन पहले इजरायल की एक टैंक ब्रिगेड ने गाजा की महत्वपूर्ण राफा सीमा पर नियंत्रण हासिल कर लिया था। अपने करीबी सहयोगियों की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए इजरायल दक्षिणी शहर में घुस गया। अब इजरायल को इसका नतीजा भुगतना पड़ सकता है। दरअसल इजरायल का सबसे करीबी दोस्त अमेरिका भी अपने हाथ पीछे खींच रहा है।

1700 बम भेजे जाने थे
अमेरिका ने इजरायल को पहले ही चेतावनी दी थी कि वह राफा पर हमला न करे। लेकिन इजरायल ने उसकी नहीं सुनी। अब अमेरिका ने इजरायल को भेजी जाने वाली बम की खेप रोक दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि खेप में 2000 पाउंड वजन के 1800 बम और 500 पाउंड वजनी 1700 बम भेजे जाने थे। अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों का इस्तेमाल घनी आबादी वाले क्षेत्र में कैसे किया जा सकता है।

चरमपंथी हमास द्वारा पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर घातक हमला किये जाने के जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी पर आक्रमण शुरू कर दिया था, जिसके बाद से 10 लाख से अधिक नागरिकों ने रफह में शरण ली हुई है। व्हाइट हाउस की ओर से कई महीने तक आपत्ति दर्ज कराए जाने के बावजूद इजरायली सरकार राफा पर आक्रमण की तैयार करती रही, जिसके बाद अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इजरायल को भविष्य में सैन्य सहायता भेजने की समीक्षा शुरू कर दी।

खतरनाक जेडीएएम की सप्लाई भी रोकी
अधिकारी ने बताया कि बम की खेप रोकने का निर्णय पिछले सप्ताह लिया गया और खेप निकट भविष्य में इजरायल को भेजी जाएगी या नहीं, इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इजरायल को भेजी जाने वाली हथियारों की खेप में बोइंग-निर्मित ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन (जेडीएएम) भी शामिल हैं। ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन एक गाइडेंस टेल किट है। यह मौजूदा अनगाइडेड फ्री-फॉल बमों को खराब मौसम में भी सटीक और "स्मार्ट" युद्ध सामग्री में बदल सकती है। अनाम अधिकारियों का हवाला देते हुए, वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मंगलवार को पहले रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका ने लगभग 6,500 जेडीएएम के शिपमेंट को रोक दिया था।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने राफा और गाजा में अन्य मुख्य मार्ग केरेम शालोम के बंद होने से फलस्तीनियों को सहायता के प्रवाह में ऐसे समय में संभावित कमी आने की चेतावनी दी, जब अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र का उत्तरी भाग पहले से ही "अकाल" जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। रात के समय इजरायली आक्रमण ऐसे समय हुआ, जब चरमपंथी समूह हमास ने सोमवार को कहा था कि उसने इजरायल के साथ गत सात महीने से जारी युद्ध को रोकने के लिए मिस्र और कतर की ओर से पेश किये गए संघर्ष-विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, इजरायल ने इस बात पर जोर दिया कि यह समझौता उसकी मुख्य मांगों को पूरा नहीं करता है।

Source : Agency

आपकी राय

6 + 12 =

पाठको की राय