Tuesday, May 21st, 2024

नॉर्थ दिल्ली इंटरनेशनल लेवल पर आज के दिन नरसिंह सप्ताह मनाया गया

नई दिल्ली
नॉर्थ दिल्ली इंटरनेशनल लेवल पर आज के दिन नरसिंह सप्ताह मनाया गया आज के दिन तमाम हिंदुस्तान में भी नर्सिंग देगा आयोजन किया जिसके आधार पर नर्स ने आज रंगारंग कार्यक्रम करके बड़े हर्ष उल्लास के साथ नर्सिंग सप्ताह मनाया गया इसमें उपस्थित हिंदू अस्पताल के यूनियन के महान नेता तेजेंद्र सिंह गुर्जर सतीश गॉड इंदुमती और कृष्णा सिंह ने आकर लोगों का मनोबल बढ़ाया और लोगों को बताया नर्सिंग ऑफिसर्स जितनी भी है वह अपनी सेवा में मरीज के प्रति कोई कमी नहीं छोड़ती और इस सेवा को देखते हुए पूरे संसार के अंदर आज के दिन नर्स वीक मनाया गया और दिखाया गया कि नर्स की यूनिटी इतनी मजबूत है कि उनके बिना मरीजों की सेवा पूर्ण रूप से कोई नहीं कर सकता अगर हम पुराना इतिहास भी उठाएं तो हम देखते हैं की नर्सो ने जो जो कुर्बानी दिए हैं

देखा जाए तो कोविद के समय में नसों का एक विशेष बलिदान रहा है और लोगों को बचाया भी गया है इस महामारी के चलते अगर नर्सिंग स्टाफ नहीं होता और उनकी सेवा नहीं होती है तो न जाने कितने लोगों की जान जाती है इन लोगों ने अपनी जान की परवाना करते हुए दिए लोगों की सेवा करें तो हम यह कह सकते हैं कि नर्सिंग ऑफिसर का प्रोफेशन एक बड़ा ही सराहनीय और साहसपूर्ण बलिदान का का काम है आज यह दिन दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल जहां पर हजारों की तादाद में जगह-जगह से मेरी जाते हैं और नर्स की कमी होने के कारण भी नर्स अपनी सेवा में जुटी हुई है और अपना कुछ समय निकालकर आज इन्होंने यहां नर्सिंग दिवस मनाया इसके अंदर एडिशनल मेडिकल सुपरीटेंडेंट चीफ मेडिकल ऑफिसर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुर्जर सतीश गौर इंदुमती कृष्ण सिंह और अन्य तमाम नर्सिंग ऑफिसर इस आयोजन में उपस्थित हुए

Source : Agency

आपकी राय

8 + 15 =

पाठको की राय