Monday, May 6th, 2024
Breaking
  •    लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण: 7 मई को इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, चेक करें आरबीआई की लिस्ट  •    वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि का विशेष महत्व, गंगा सप्तमी पर वृद्धि योग समेत बन रहे हैं ये 5 अद्भुत संयोग  •    कश्मीर के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालते समय ईवीएम में हेरफेर की संभावना के प्रति सतर्क रहने को कहा : फारूक अब्दुल्ला  •    23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से जुड़े 75 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि हमारे चुनावों को देखने के लिए यहां आए : चुनाव आयुक्त  •    कांग्रेस क्षत्रिय राजपूत आंदोलन के बहाने पूर्व मुख्‍यमंत्री माधवसिंह सोलंकी का ‘खाम’ समीकरण साधने की जुगत में

फतेहपुर में सात बच्‍चों की मां ने हाईस्‍कूल परीक्षा फर्स्‍ट क्‍लास पास की

फतेहपुर
 गर हौसले हों बुलंद तो हर मंजिल आसान हो जाती है...कुछ इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से सामने आया है। यहां 7 बच्चों की 46 वर्षीय मां ने साबित कर दिखाया कि शिक्षा के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती है। बस जरूरत है जज्बे की। महिला ने बेटे के बात-बात पर जाहिल बोलने पर शिक्षित होने का दृढ़ संकल्प किया और हाईस्कूल की परीक्षा में फर्स्ट क्लास आकर मिसाल पेश कर दी। इस मां ने न केवल अपने बच्चों को आश्चर्यचकित किया बल्कि समाज की अन्‍य घरेलू महिलाओं को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, सदर तहसील के फतेहपुर शहर स्थित सैय्यदवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली तरन्नुम परवीन की 6 बेटियां और एक बेटा है। बेटा लाड-प्यार में अपनी मां को बात-बात पर जाहिल (अनपढ़) कह देता था। हालांकि बेटियां अपने भाई को समझाती थी कि मां को ऐसे नहीं बोला जाता। बेटे की यह बात महिला को चुभ गई। उसने ठान लिया कि अब वह शिक्षित होकर रहेगी।
एलएलबी कर शोषित महिलाओं को दिलाएगी न्याय

तरन्नुम ने यूपी बोर्ड से प्राइवेट हाई स्कूल करने का मन बनाया और राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज मलवां से एग्जाम के लिए फॉर्म भर दिया। इसके बाद दिन-रात मेहनत और लगन से तरन्नुम ने हाई स्कूल फर्स्ट डिवीजन पास कर लिया। तरन्नुम का कहना है कि आगे भी वह शिक्षा जारी रखेंगी। उन्होंने इंटर करने के बाद पहले तो डी फार्मा करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही दूसरे विकल्प के तौर पर एलएलबी कर समाज की दबी कुचली महिलाओं को न्याय दिलाने की बात भी की।

Source : Agency

आपकी राय

9 + 6 =

पाठको की राय