Sunday, May 19th, 2024

मसाला मूंगफली एक आसान स्नैक रेसिपी, सर्दियों में बनाएं

नई दिल्ली
मसाला मूंगफली एक आसान स्नैक रेसिपी है जिसे मिनटों में बनाया जा सकता है. आप इसे चाय या कॉफी के साथ ट्राई कर सकते हैं.

आप इसे एक बार ही बनाकर कंटेनर में रख लीजिए और काफी समय तक खाते रहिए. इसमें कटे हुए प्याज और हरी मिर्च भी डाल सकते हैं.

मूंगफली में मसाले डालें: मूंगफली के ऊपर थोड़ा पानी छिड़कें. मूंगफली में चावल का आटा, बेसन, रिफाइंड तेल, लाल मिर्च पाउडर, हींग और नमक डालें.

इसे माइक्रोवेव-सुरक्षित कटोरे में डालें और 2 मिनट तक तेज़ आंच पर चलाएं.

इसे ठंडा होने दें. अगर मूंगफली कुरकुरी नहीं हुई है तो फिर से 1 मिनिट तक चलाइये.

कटे हुए प्याज और हरी मिर्च के साथ परोसें.

सर्दियों में आप मूंगफली के इस रेसिपी को बिल्कुल ट्राई कर सकते हैं.

 

Source : Agency

आपकी राय

15 + 15 =

पाठको की राय