Saturday, May 4th, 2024

बाजार खुलते ही 10 % गिरा कोटक बैंक का शेयर

मुंबई

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक्शन के बाद प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का शेयर धराशायी हो गया. स्टॉक मार्केट (Stock Market) ओपन होते ही बैंक का शेयर करीब 10 फीसदी टूटकर खुला. केंद्रीय बैंक ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इसे नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर भी पाबंदी लगाई थी.  

10% फिसलकर इस स्तर पर पहुंचा शेयर
Kotak Mahindra Bank Share गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ 9.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1675 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और महज 5 मिनट के भीतर गिरावट बढ़कर 10 फीसदी हो गई और Kotak Bank Stock 184 रुपये टूटकर 1658 रुपये पर आ गया. इससे पहले बुधवार को ये बैंकिंग स्टॉक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था.

बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार बंद होने पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.65 फीसदी या 29.90 रुपये की तेजी के साथ 1,842.95 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. लेकिन 3.66 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन (Kotak Mahindra Bank Market Cap) वाले इस बैंक से शेयरों पर RBI की कार्रवाई का आज विपरीत असर देखने को मिल सकता है.


सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट
शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार लाल निशान पर शुरू हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 190.70 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 73,662.24 के स्तर पर खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 59.90 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट लेते हुए 22,342.50 के लेवल पर ओपन हुआ. 10 मिनट के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में गिरावट बढ़कर 250 अंकों की पहुंच गई थी.

मार्केट ओपन होने पर 1272 शेयरों ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया था और दूसरी ओर 865 शेयर लाल निशान पर खुले थे. इस दौरान सबसे ज्यादा तेजी 3.43 फीसदी की एक्सिस बैंक के शेयर में देखने को मिली और ये उछलकर 1099.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सबसे बड़ी गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में देखने को मिली.

RBI ने बैंक पर क्या लिया एक्शन?
केंद्रीय बैंक ने कई तरह की कमियों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A के तहत बड़ा एक्शन लेते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहक जोड़ने पर बैन लगा दिया है. आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि आईटी रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के अभाव में बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम ( Core Banking System) और उसके ऑनलाइन व डिजिटल बैंकिंग चैनल्स ने बीते दो सालों की अवधि में कई बार आउटेज देखने को मिला है, जिससे बैंक ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. RBI के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे अपनी आईटी इन्वेंट्री को मैनेज करता है और डेटा सिक्योरिटी का उसका जो तरीका है, उसमें गंभीर कमियां पाई गई थीं.

Source : Agency

आपकी राय

8 + 7 =

पाठको की राय