Sunday, May 19th, 2024

अलवर में चाचा ने बोरिंग के विवाद में भतीजे का सिर फोड़ा

अलवर.

अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव में दो पक्षों के बीच पानी की बोरिंग को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मुबाइक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी उसके चाचा के साथ साझे में पानी की बोरिंग है लेकिन आए दिन इसे लेकर झगड़ा होता रहता है।

इसी के चलते कल दिन में बोरिंग पर पानी भरने पहुंचे मुबाइक के साथ चाचा के परिवार का विवाद हो गया, जिसमें उन्होंने मुबाइक और दो अन्य लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के लिए तीनों को अलवर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर सद्दाम हुसैन और हुसैन दिन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं मुबाइक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। उसके सिर पर गहरी चोट आई है। मामले की शिकायत विजय मंदिर पुलिस को दे दी गई है, अब पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

Source : Agency

आपकी राय

1 + 1 =

पाठको की राय